Kotak Mahindra Bank में Video KYC की सहायता से 811 Account कैसे open करें।

0

 


Kotak Mahindra Bank में Video KYC के जरिये आसानी से घर बैठे खुलवाएं बैंक Account और पाएं बैंक में जाने से छुटकारा।



हेलो दोस्तों, आज हम आप लोगो के लिए एक नयी जानकारी लेकर आए है जो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे। आप में से काफी लोगों का पहले से Bank में खाता तो होगा ही। कुछ समय पहले हमें खाता खुलवाने के लिए बैंक जाना होता था और कई बार हमें कई चक्कर अपना खाता खुलवाने के लिए काटने पड़ते थे।

इससे हमारा काफी समय व्यर्थ होता था और हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ता था। हालांकि इन सब के बावजूद लोग बैंक जाते थे लेकिन पिछले एक साल में काफी सारी चीज़े बदल गयीं हैं। कोरोना जैसी महामारी के चलते महीनों तक लॉक डाउन की स्थिति रही थी।

लॉक डाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में थे लेकिन बैंको में काम जारी रहा। हालांकि इस दौरान लोगों ने बैंको में जाने के जगह डिजिटल तरीकों को अपनाया। और पहले हम जब बैंक में जा के बचत खाता खोलते थे तो हमें अपने खाते से सम्बंधित कामों के लिए बैंक ही जाना पड़ता था।


KYC के लिए भी बैंक के ही चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन पिछले साल मई, 2020 में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंको में से एक Kotak Mahindra Bank ने Video KYC की सुविधा शुरू की। इसके माध्यम से कोई भी भारतीय नागरिक अब अपने घर पर बैठे - बैठे ही अपना Kotak Mahindra Bank में खाता खोल सकता है तथा Video KYC कराकर खाते में सभी तरह की सुविधाओं का फायदा उठा सकता है।


Kotak Mahindra Bank ने पहले ही अपनी 811 नाम से अपनी एक डिजिटल अकाउंट की सेवा शुरू की थी। इस सुविधा का नाम नोटबंदी की तिथि को ध्यान में रखते हुए किया गया था। हालांकि तब Video KYC की सुविधा नहीं थी और आपको इसके लिए बैंक जाना होता था।


समय बर्बाद ना करते हुए अब मैं आपको Kotak Mahindra Bank में Video KYC के माध्यम से खाता खुलवाने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहा हूँ लेकिन उससे पहले आपको Video KYC के बारे में आपको पूरी जानकारी दे दूँ।


Video KYC क्या है?

Video KYC एक बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया है जहां बैंक एजेंट वीडियो कॉल के माध्यम से KYC डाक्यूमेंट्स को सत्यापित करते हैं। Video KYC के माध्यम से खोला गया Kotak Mahindra Bank 811 एक पूर्ण खाता है, जिसमें व्यय और लेनदेन पर कोई सीमा नहीं है।

Kotak Mahindra Bank के 811 में Video KYC खाता खोलने से पहले आपको नीचे बताई गयी बातों का ध्यान रखना होगा।

  • यह सुविधा नए ग्राहकों के लिए है जो वीडियो पहचान KYC प्रक्रिया के माध्यम से Kotak Mahindra Bank का 811 खाता खोलना चाहते हैं। मौजूदा 811 ग्राहक अपनी पूर्ण KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वीडियो KYC प्रक्रिया का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
  • आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक सफ़ेद पेपर तथा एक ब्लू या फिर ब्लैक पेन इस प्रक्रिया के लिए अपने साथ रखना होगा।
  • आप Video KYC के माध्यम से अपना खाता बैंक के कार्यावधि में ही खोल सकते हैं।
  • Video KYC प्रक्रिया के लिए आपका भारत में उपस्थित रहना बहुत जरूरी है।
  • इस प्रक्रिया के लिए आपके पास एक अच्छी स्पीड वाला इंटेरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है ताकि प्रक्रिया के समय वीडियो में आपको कोई दिक्कत ना आये।
  • वीडियो कॉल के दौरान कोई अन्य व्यक्ति आपके साथ उपस्थित नहीं होना चाहिए।
  • आधार OTP वेरिफिकेशन के माध्यम से आपका और कोई बचत खाता नहीं होना चाहिए।


Video KYC के माध्यम से Kotak 811 कैसे खोलें?

सबसे पहले आपने मोबाइल में Opening Kotak 811 Account पर Click कीजिए।

Link पर Click करने के बाद आपके ब्राउज़र पर इस तरह का पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल तथा दो बॉक्स में टिक करना है। आपको दोनों ही बॉक्स में टिक करना है और Open Now का चुनाव करना है।

आपके पास एक OTP आएगा और उसकी जानकारी आपको देनी होगी।

इसके बाद आपसे आपके आधार का प्रयोग करने के लिए आपसे अनुमति मांगी जाएगी।

अब आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी।



अब आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा जोकि आपने अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर रखा होगा और आपको उस OTP को भरना होगा और फिर NEXT विकल्प का चुनाव करना है।

अब आपके सामने आधार कार्ड पर लगी प्रदर्शित होगी और इसके अलावा इस पेज पर आपको कई जानकारियां देनी होंगी। आपको अपने व्यवसाय, वार्षिक आय, वैवाहिक स्थिति और पिता के नाम की जानकारी देनी होगी।

अब आपको नॉमिनी की जानकारी देनी होगी।


अब आपके सामने पूरी जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसे आपको ठीक से चेक करना है और अगर सारी जानकरी सही है तो Continue का चुनाव करना है।

अब बैंक को आपकी लोकेशन की जानकारी की अनुमति प्रदान कीजिये।


इसके बाद आपकी कॉल बैंक एजेंट के साथ कनेक्ट की जाएगी। अगर एजेंट व्यस्त होंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर समय प्रदर्शित होगा कि कितने समय बाद आप एजेंट के साथ कनेक्ट हो पाएंगे।



बैंक एजेंट आपसे तीन सुरक्षा सम्बंधी सवाल पूछेगा।

एजेंट आपके चेहरे की फोटो क्लिक करेगा। एक स्पष्ट बैकग्राउंड के साथ एक जगह पर बैठें, अपने फ्रंट कैमरे को ऑन करें और अपने मोबाइल फोन को स्थिर रखें।

एक पेज पर आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे और इसे अपने बैक कैमरे के माध्यम से बैंक प्रतिनिधि को दिखाएं। इसी हस्ताक्षर का उपयोग आपके भविष्य के बैंकिंग लेनदेन के लिए किया जाएगा।

अब एजेंट को अपना ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाएं। वह आपको बताएगा कि आपका Kotak Mahindra Bank में Video KYC का काम पूरा हो गया है।

Video KYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई है और आपको 8 घंटे के भीतर SMS और ईमेल पर अपने खाते का विवरण प्राप्त हो जाएगा।

Video KYC खाता खोलने के बाद क्या करना है?

ईमेल पर विवरण प्राप्त होने के बाद आप Kotak Mahindra Bank एप्लीकेशन के माध्यम से लॉगिन करें। यहीं से आप मोबाइल बैंकिंग तथा नेट बैंकिंग के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank ऐप डाउनलोड लिंक : (Download)


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)