
PhonePe एक Financial Technology Company है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक (भारत) में है! इस एप्स को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के लिए (NPCI) नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा शुभआरंभ किया गया ! यह एक निजी क्षेत्र की कंपनी है जिसका नाम फोन पे प्राइवेट लिमिटेड है !

फोन पे को अपने फोन मैं कैसे Download और Install करे !
PhonePe Download करने के लिये नीचे दिये link पर Click करे !
https://phon.pe/ru_pradiez4
सबसे पहले अपने फोन में एप्स को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं फिर फोन पर ऐप्स को ओपन करते हैं ओपन करने के बाद हम रजिस्टर (Register) पर क्लिक करते हैं और उसके बाद Create PhonePe Account में 10 अंकों का मोबाइल नंबर (जो आपकी बैंक में आपके खाते में रजिस्टर हो) अपना पूरा नाम और 4 अंक का गोपनीय पिन डालकर Continue बटन पर क्लिक करते हैं इस प्रकार हम PhonePe पर अपना अकाउंट बना सकते हैं !
फिर इसके बाद हम अपना बैंक खाता PhonePe App से जोड़ते हैं इसके लिए हमें फोन पे ऐप्स के फूटर मेनू में My money के ऑप्शन पर जाना होता है जिसमें BHIM UPI ऑप्शन शामिल होता है उस और उस पर जाकर हमें अपना बैंक खाता यूपीआई से जोड़ना होता है इसे जोड़ने के लिए Add बैंक के ऑप्शन पर जा कर अपने बैंक को Select करना होता है और फोन पे ऐप्स आपके नंबर से आपका खाता Verify करता है और आपका खाता सुनिश्चित हो जाता है इसके बाद यह एप्स आपसे आपके डेबिट कार्ड के Last 6 Digit और Expire Date , CVV Code की जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाता है इसे दर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक OTP प्राप्त होता है जो की फोन पे ऐप्स ऑटोमेटिक दर्ज कर लेती है इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन बनाना होता है जोकि 4 Digit या 6 Digit में होता है यह आपके बैंक पर निर्भर करता है कि आपका यूपीआई पिन 4 Digit का है या 6 Digit का बनाने के बाद आपका फोन पे ऐप्स यूपीआई से जुड़ जाता है इसके बाद आप बिना अपने डेबिट कार्ड के फोन पे के द्वारा भुगतान कर सकते हैं वह भी अपने यूपीआई पिन के द्वारा !
अब मैं आपको बताऊंगा की इस एप्स का उपयोग कैसे करते हैं मैं आपको होम मेनू से स्टेप बाय स्टेप इस एप्स के बारे में बताना शुरू करूंगा यह एप्स उपयोग करने में बहुत ही सरल है फोन पर ऐप्स के सबसे ऊपर सर्कल में क्लिक करें जिससे आपका प्रोफाइल ओपन हो जाएगा जिसमें आप अपना प्रोफाइल फोटो अपना ईमेल आईडी दर्ज कर कर वेरीफाई कर सकते हैं वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपके ईमेल पर फोन पर की तरफ से एक लिंक प्राप्त होगा इस लिंक को क्लिक करके आप अपने ईमेल अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं इसके बाद आप अपनी सुविधा के हिसाब से अपना प्रोफाइल दर्ज कर सकते हैं इससे बैक करने के बाद लोकेशन में अपनी करंट लोकेशन सेट कर दे !
Scan & Pay
इसकी मदद से आप किसी भी दुकान पर बारकोड स्कैन करके ही भुगतान कर सकते हैं या पीओएस के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं बारकोड की मदद से पेमेंट में कोई भी गलती नहीं होती है या सही प्रकार से सारी जानकारी जांच लेता है !
Bell Icon
इस मैं आपको यूपीआई पेमेन्ट या Requested पेमेन्ट का Notification प्राप्त होता है !
मनी ट्रांसफर
इसमें हम मनी ट्रांसफर करना
सीखेंगे अलग अलग तरीकों से सबसे पहले हम मोबाइल नंबर के माध्यम से मनी ट्रांसफर करना जानेंगे इसके लिए हमें सबसे पहले टू कांटेक्ट पर क्लिक करना होता है फिर उसके बाद हमें इसके बाद हमें 10 अंकों का मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी को दर्ज करना होता है दर्ज करने के बाद फोन पर ऐप्स उस नंबर और यूपीआई ID को वेरीफाई करती है वेरीफाई करने के बाद आपको आपकी फोन स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम दिखाने लगती है अगर आपका दिया गया विवरण सही है तो आप एंटर अमाउंट के बॉक्स में अपना भुगतान करने वाला अमाउंट लिख सकते हैं इसके बाद नीचे Add मेसेज में आप अपना कोई भी संदेश प्राप्तकर्ता के लिए लिख सकते हैं ताकि आपको भी बाद में भुगतान के बारे में याद रहे इसके बाद सेंड पर क्लिक करते हैं और यह आपसे यूपीआई पिन मांगता है पिन डालने के बाद आपका भुगतान पूर्ण रूप से हो जाता है !
खाता संख्या के माध्यम से भुगतान
टू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एड बैंक अकाउंट का ऑप्शन होता है जिसे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होता है जिसमें आप आईएफएससी कोड के द्वारा भूगतान कर सकते हैं आईएफएससी कोड की जगह पर आपको अपनी बैंक का आईएफएससी कोड दर्ज करना होता है जो कि आपकी बैंक पासबुक पर अंकित रहता है इसके बाद आपको अकाउंट नंबर दर्ज करना होता है और इसके बाद आपको दोबारा खाता संख्या दर्ज करनी होती है अकाउंट होल्डर नेम में प्राप्त करने वाले का नाम दर्ज करना होता है फोन नंबर वाले ऑप्शन में आपको प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है जिससे कि प्राप्तकर्ता को SMS के माध्यम से पता चल सके कि नगदी उसके खाते में जमा हो चुकी है निक नेम वाले ऑप्शन में आपको प्राप्तकर्ता का नाम लिखना होता है जिससे कि आप भविष्य में कभी भी कोई भी भुगतान करें तो बिना दोबारा दर्ज किए उस व्यक्ति को भुगतान कर सकें इसके लिए आपको सिर्फ उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करना होता है सब दर्ज करने के बाद आप कंफर्म पर क्लिक कर सकते हैं क्लिक करने के बाद फोन पे ऐप्स आपसे आपका यूपीआई पिन मांगता है यूपीआई पिन दर्ज करने के बाद जैसे ही या ओके पर क्लिक करते हैं आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो जाता है !
To Self
टू सेल्फ ऑप्शन पर जाने के बाद क्लिक करना होता है क्लिक करने के बाद एड न्यू बैंक अकाउंट का ऑप्शन आता है जिसमें आप अपना खाता ऐड कर सकते हैं इस अकाउंट में आप अपना बिना कैशबैक वाला बैलेंस Withdraw कर सकते हैं !
Bank Balance
इस ऑप्शन में जाने के बाद आप अपनी यूपीआई बैंक खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको चेक बैलेंस टैब पर क्लिक करना होता है और उसके बाद फोन पे ऐप्स आपसे आपका यूपीआई पिन मानता है यूपीआई पिन दर्ज करने के बाद आप के खाते का बैलेंस आपके स्क्रीन पर दिखाई देता है !
View all Offers
इस ऑप्शन में आपको फोन पे के चल रहे हो सभी ऑफर की जानकारी प्राप्त होती है जिसमें आप सभी ऑफर को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसका लाभ उठा सकते हैं !
View my Rewards
इस ऑप्शन में जाकर आपको आपके प्राप्त किए गए पुरस्कार की जानकारी प्राप्त होती है यह पुरस्कार आपको कैशबैक या स्क्रैच कार्ड के रूप में प्राप्त होता है यह आपको मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट इत्यादि के लिये भुगतान पर प्राप्त होता है !
Refer and Earn
इस ऑप्शन में जाकर आपको आपकी Referral Earning और रेफरल स्टेटस का पता चलता है कि आपके रेफरल से कौन-कौन फोन पे ऐप से जुड़ा है और आप इसमें इनवाइट फ्रेंड के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को इस एप्स पर इनवाइट कर सकते हैं इनवाइट करने के लिए आप व्हाट्सएप ईमेल एसएमएस के द्वारा इन्विटेशन सेंड कर सकते हैं यदि आपका दोस्त आपके रेफर लिंक से फोन पर पर जुड़ता है और प्रथम भुगतान करता है तो आपको रेफर रिकॉर्ड दिया जाता है जोकि PhonePe वॉलेट में जमा हो जाता है इस कैशबैक का इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट आदि कर सकते हैं इसे खाते में Withdraw नहीं किया जा सकता क्योंकि यह non-transferable अमाउंट होता है जो फोन पे ऐप्स आप को पुरस्कार के तौर पर प्रदान करता है !
Recharge and Bill Payment
रिचार्ज एंड बिल पेमेंट में कई प्रकार के भुगतान शामिल होते हैं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल इंश्योरेंस पेमेंट वाटर बिल पोस्टपेड मोबाइल बिल ब्रॉडबैंड बिल लैंडलाइन बिल क्रेडिट कार्ड का भुगतान गैस का बिल इंश्योरेंस गूगल पे गिफ्ट कार्ड इत्यादि का भुगतान कर सकते हैं !
Mobile Recharge
इस ऑप्शन में बाय डिफॉल्ट आपका नंबर सेट होता है यदि आपको किसी दूसरे नंबर पर रिचार्ज करना होता है तो चेंज पर क्लिक करते हैं और अपना नंबर एंटर करते हैं इसके बाद आपको अपने नंबर का ऑपरेटर चुनना होता है ऑपरेटर चुनने के बाद आपको आपका सर्कल एरिया चुनना होता है इसके बाद आपको रुपए के साइन वाले कॉलम में अपना रिचार्ज अमाउंट दर्ज करना होता है और साथ ही आप अपना Plan भी चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको व्यू प्लान पर क्लिक करना होता है इसको क्लिक करने के बाद आप अपनी सुविधा के हिसाब से अपना प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं अपना प्लान सिलेक्ट करने के बाद आप अपने भुगतान माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं इसमें आप यूपीआई के माध्यम से डेबिट कार्ड के माध्यम से या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं !
Note :- इसी प्रकार आप DTH , Electricity Bill , Credit Card , Postpad Bill ,Landline Bill , Broadband Bill , Gas Bill , Water Bill , Datacard Recharge , Insurance , Municipal Tax , Google Play , Gift Card
Store
इस Option मैं आपके आस पास के स्टोर की जानकारी मिलती है! इस के लिये आपको अपनी लोकेशन ओन करनी होती है और आपको अपने आस पास के स्टोर की डिटेल्स मिलती है !
Apps
इस अप्शन मैं आपको सभी Online facilities मिलती है जो की इस प्रकार है !
Travel
IRCTC , Goibibo Filights , RedBus , AbhiBus
Commute
OlaCabs , Delhi Metro , Mumbai Metro
Hotels
OYO Hotels , Goibibo Hotels , Treebo Hotels
Lifestyles
Myntra , Coolwinks , ZEFO , Housejoy
Food
Fassos , Eat.fit
My Money
Payment Methods
BHIM UPI , DEBIT CARD , CREDIT CARD
Wallets
PhonePe , Jio Money , FreeCharge , Airtel Money
Payment Management
AutoPay , Reminders
Wealth Management
Gold Purchase
History
इस Option मैं आपके PhonePe की सारी पेमेंट की History Check कर सकते है !
इस पोस्ट मैं दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके बताये !
यदि आपका कोई सुझाब या पोस्ट हो तो भी आप हमे मेल कर सकते है !
फोन पे एक यूपीआई (UPI) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एप्स है जैसे 26 अगस्त 2014 में आरबीआई के द्वारा लाइसेंस दिया गया दिसंबर 2015 से फोन पे ने इंडिया में कार्य करना शुरू कर दिया अप्रैल 2016 में फ्लिपकार्ट के Vice President of Marketing समीर निगम को PhonePe का नया सीईओ (CEO) निर्धारित किया गया अगस्त 2016 को PhonePe ने Yes Bank के साथ भागीदारी की और (UPI) यूपीआई को लागू किया !
